ⓒ 2017 WATV
चर्च ऑफ गॉड के विश्वविद्यालयों के छात्रों के स्वयंसेवा–दल ने नए वर्ष 2017 के आगमन के साथ पर्यावरण के संरक्षण के लिए सार्थक कदम उठाया। 15 जनवरी को 25 देशों के 67 शहरों के करीब 80 विश्वविद्यालयों में “असैज(ASEZ) ग्रीन कैंपस” सफाई अभियान आयोजित किया गया।
असैज एक अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवा–दल है जो दुनिया भर में चर्च ऑफ गॉड के विश्वविद्यालयों के छात्र स्वयंसेवकों के द्वारा संचालित किया जाता है। यह ग्लोबल वार्मिंग जैसी छोटी–बड़ी समस्याओं से पीड़ित संसार के लोगों की मदद करने के लिए और एलोहीम परमेश्वर का प्रेम और आशा पहुंचाने के लिए बनाया गया है।
इस दिन “विश्वविद्यालय के छात्र अपने कैंपस से शुरू करके पृथ्वी के पर्यावरण का संरक्षण करें,” इस उद्देश्य के साथ कैंपस सफाई अभियान चलाया गया। दुनिया के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों, जैसे कि सिंगापुर का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, जर्मनी में हम्बोल्ट बर्लिन विश्वविद्यालय, फ्रांस में पेरिस 5 डेसकार्टेस विश्वविद्यालय, अमेरिका में सिएटल वाशिंगटन विश्वविद्यालय, दक्षिण अफ्रीका में केप टाउन विश्वविद्यालय, मंगोलियाई राष्ट्रीय शिक्षा विश्वविद्यालय, फिलीपींस का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, मेक्सिको का राष्ट्रीय स्वायत्त विश्वविद्यालय इत्यादि में बहुत से छात्रों ने अपनी आस्तीन ऊपर चढ़ाई। कोरिया में जुंगआंग विश्वविद्यालय, होंगइक विश्वविद्यालय, ग्वांगउन विश्वविद्यालय, इनचान विश्वविद्यालय, छुंगनाम विश्वविद्यालय, जनबुक विश्वविद्यालय, दानगुक विश्वविद्यालय, इन्हा विश्वविद्यालय दोंगआ विश्वविद्यालय इत्यादि में छात्रों ने भाग लिया।
ⓒ 2017 WATV
पूरे कोरिया में ठंड और शीतलहर का कहर जारी था, फिर भी छात्रों ने सड़कों पर बिखरा कुड़ा–कचरा उठाया और गिरी हुई पत्तियों के नीचे सड़ गए कचरों को पूरी तरह साफ किया और दीवारों व खंभों पर लगे अवैध पर्चों को भी हटाया। कैंपसों में एकांत खाली जगह एवं इमारतों के पीछे वाली जगह, कैंपस के आसपास दुकानों से भरी हुई जगह इत्यादि जहां कहीं भी उनके हाथ पहुंचे, वहां साफ और स्वच्छ बन गया।
इनचान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलाधिपतिआन ग्यंग सु ने इनचान विश्वविद्यालय के सफाई अभियान में भाग लिया और कहा कि, “आप सब लोग कोरिया के पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में सबसे आगे रहते हैं। आज का सफाई अभियान पृथ्वी के पर्यावरण को सकारात्मक रूप में बदलने के लिए एक नींव का काम करेगा और आगे समाज में कदम रखने वाले आप लोगों को एक मूल्यवान अनुभव करने का मौका देगा।”
बहन बाक जु यंग ने कहा कि, “जब भी मैं बस में चढ़ती या उतरती थी, मैं कचरे को देखकर हमेशा सोचती थी कि उसे उठाना चाहिए, लेकिन मैंने उस विचार को अमल में नहीं लाया था। अब मैं इस सफाई अभियान के द्वारा अपने विश्वविद्यालय के एक सदस्य के रूप में थोड़ी बहुत सहायता कर सकी, इसलिए मैं बहुत खुश हूं।” और एक भाई ने कहा कि, “मैं सोचता हूं कि एक व्यक्ति की शक्ति बहुत कमजोर है, लेकिन पूरी दुनिया के विश्वविद्यालय के छात्र जब एक साथ मिलकर कार्य करें, तो अर्थपूर्ण परिणाम ला सकेंगे। स्कूल जो सीखने का एक स्थान है वहां से शुरू होकर यदि हम साफ–सफाई करें, तो पूरी दुनिया भी जो हमारे जीवन का स्थान है, साफ–सुथरी बन जाएगी।”
छात्र स्वयंसेवकों ने आगे भी “U-SAVE”(University students SAVE the earth) अभियान पर केंद्रित होकर कार्य करने की इच्छा जताई। SAVE शब्द Social service(समाज सेवा), Awareness raising(जागरूकता जगाना), Victim relief(आपात राहत कार्य), Environmental protection(पर्यावरण संरक्षण) का संक्षिप्त रूप है। इसका मतलब पड़ोसियों, समाजों और पृथ्वी के पर्यावरण के लिए सेवाएं हैं। वे आगे दुनिया भर के विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ मिलकर विभिन्न स्वयंसेवा कार्य करने वाले हैं।
ⓒ 2017 WATV
ⓒ 2017 WATV